Mantra for lord Hanuman
ॐ वायुपुत्र ! नमस्तुभ्यं पुष्पं सौवर्णकं प्रियम् |
पूजयिष्यामि ते मूर्ध्नि नवरत्न – समुज्जलम् ||
ॐ श्री संकट मोचकाय नमः !
राम हृदय आगार मेँ, माँ सीता के साथ ! बजरंगी रक्खो जरा मेरे सिर पर हाथ !
जय वीर हनुमान||
वो थी संकट की घड़ी, त्रेता युग के बीच ! अब भी हम पर आ पड़ी, दृष्टि किसी की नीच !! बजरंगी आओ जरा, हमको है दरकार ! सिया राम मय जगत है, तुम हो तारनहार !!
Categories: Mantra